विवाहिता को बुरी तरह पीटा,पति समेत चार पर मुकदमा,*

*विवाहिता को बुरी तरह पीटा,पति समेत चार पर मुकदमा,*
आइडियल इंडिया न्यूज़
धर्मेंद्र सेठ जौनपुर
*जौनपुर।* जफराबाद थाना क्षेत्र के सम्मोपुर कला गांव की एक विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज को लेकर दरवाजा बन्द कर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। विवाहिता द्वारा इसकी शिकायत 1090 पर की गई, पुलिस पहुंची तो जरूर मगर बिना कार्यवाही के ही वापस लौट गयी।
इधर पुलिस के जाते ही पुनः उन लोगों ने विवाहिता को मारा पीटा। इस बार पड़ोसियों की सूचना पर मायके वाले ससुराल पहुंच कर थाने पर शिकायत दर्ज करायी।
वाराणसी के बड़ागांव थाना के करोमा गांव निवासी जवाहर लाल ने अपनी पुत्री चन्दा की शादी जफराबाद थाना के सम्मोपुर कला गांव निवासी मंजेश कुमार से बीते 20 मई 2009 को की थी।
आरोप है शादी के बाद से ही दहेज में बाइक को लेकर पति मंजेश कुमार, सास दुलारी देवी, ससुर सेचू सरोज मारते पीटते थे। विगत दिनों विवाहिता के ससुर सेचू सरोज ने उसके पति से फोन पर कुछ बात करके उसे घर में बन्द कर दिया और ससुर सास व देवर तीनों ने उसे जमकर मारा पीटा।
विवाहिता के द्वारा इसकी सूचना 1090 पर दी गयी , पुलिस आयी तो जरूर पर बिना कार्यवाही के महिला के ससुर से मिल कर चली गयी। उसके बाद अगले दिन इन लोगों ने फिर महिला को मारा पीटा।
इस बार पड़ोसियों द्वारा मायके वालों को सूचना दी गयी। जिस पर महिला के मायके से उसके भाई व अन्य लोग आये और घटना की सूचना जफराबाद थाने पर दी।थाना प्रभारी जफराबाद ने इस मामले में महिला के पति मंजेश कुमार, सास दुलारी देवी, ससुर सेचु सरोज और देवर संदीप के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारने पीटने की धारा में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।