जौनपुर में ट्रिपल मर्डर केस के पीड़ितों के घर पहुंचे आप पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह

जौनपुर में ट्रिपल मर्डर केस के पीड़ितों के घर पहुंचे आप पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह
राज्यसभा सांसद संजय सिंह से फोन पर कराई वार्ता
आइडियल इंडिया न्यूज़
धर्मेंद्र सेठ जौनपुर
जौनपुर।जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कांध गांव के पिता और दो पुत्रों की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई थी। पीड़ित परिवार से मिलने आम आदमी पार्टी जौनपुर का प्रतिनिधि मंडल पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान जिला प्रभारी भदोही, सूर्य नारायण सिंह मुन्ना के नेतृत्व में पीड़ित परिवार के घर पंहुचा। साथ मौजूद रहे निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार यादव, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनिल यादव, पूर्वविधानसभा अध्यक्ष मल्हनी बृजेश कुमार। पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और संवेदनाएं व्यक्त किए तथा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह से भी फोन पर पीड़ित परिवार से बात करवाया गया और सांसद ने भी आश्वासन दिया कि वह जिला प्रशासन से बात करके हर संभव मदद पीड़ित परिवार को दिलाएंगे और पीड़ित परिवार को न्याय अवश्य मिलेगा सभी अपराधियों को जो भी इस दर्दनाक निर्मम हत्याकांड में शामिल है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए जिला प्रशासन से बात करेंगे।
इसके पश्चात पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह से भी वार्तालाप करवाया गया।
सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि पीड़ित परिवार से बात करते हुए उन्हें पता चला है कि अभी तक सत्ता पक्ष के तरफ से कोई भी नेता या कार्यकर्ता पीड़ित परिवार से मुलाकात नहीं किया है यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है क्योंकि इतनी बड़ी घटना हुई और अभी तक पीड़ित परिवार से मिलने तक भी नहीं पहुंचे सत्ता पक्ष नेता /इसी के साथ पूर्व अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि वह हर संभव मदद के लिए पार्टी के तरफ से पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहेंगे