06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

सचिवालय में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार

0

सचिवालय में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तारआइडियल इंडिया न्यूज़

राजकमल मिश्रा
सिकरारा,जौनपुर
सचिवालय में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के सरगना दिलीप राय बलवानी की खुली हिस्ट्रीशीट-*
श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने व जनपद में कानून, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद जौनपुर, लखनऊ, उरई में पंजीकृत ठगी के मुकदमें से संबंधित सक्रिय अपराधी दिलीप राय बलवानी की निगरानी हेतु थाना सिकरारा पर हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की गयी। दिलीप राय बलवानी पुत्र श्यामबली निवासी ग्राम डमरुआ थाना सिकरारा जनपद जौनपुर सचिवालय में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का काम करता है इनके साथ इनका भाई मंजीत काफी समय से सैकड़ों लोगों से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करके पैसा लेते हैं जिस लोगों द्वारा पैसा दिया जाता है तथा नौकरी दिलाने का ज्यादा दबाव बनाया जाता है तो फर्जी नियुक्ति पत्र दे देते हैं, इस तरह के काम में कई बार जेल जा चुके हैं, नियुक्ति पत्र मंजीत बनावाता है। दिलीप राय बलवानी फोटो एडिट कर बड़े-बड़े लोगों के साथ अपनी फोटो बनाते हैं जिसे दिखा कर अपना रुतबा तथा लोगों को विश्वास दिलाकर ठगने का काम करते हैं, इनके द्वारा सैकड़ों लोगों के साथ ठगी का काम किया गया है। दिनांक 07.05.2022 को एसटीएफ उत्तर प्रदेश द्वारा दिलीप राय को विभूति खंड थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
दिलीप राय बलवानी एक शातिर अभियुक्त हैं जिनके विरुद्ध दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत हैं। थानाध्यक्ष सिकरारा द्वारा हिस्ट्रीशीटर की निगरानी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है व जिस जिस थाने में मुकदमा पंजीकृत है रिकार्ड को वहां भेजा जा रहा है ताकि गतिविधि पर वहीं निगाह रखी जा सके।
*आपराधिक इतिहास-*
*दिलीप राय बलवानी पुत्र श्यामबली निवासी ग्राम डमरुआ थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।*

1.मु0अ0सं0-92/21 धारा-323 504 506 325 भादवि थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
2.मु0अ0सं0-230/16 धारा-406 420 506 भादवी थाना हजरतगंज लखनऊ।
3.मु0अ0स0-967/16 धारा-406 420 506 419 420 467 468 471 भादवी थाना गोमती नगर लखनऊ।
4.मु0अ0सं0-379/17 धारा-406 420 भादवि थाना वजीरगंज लखनऊ।
5.मु0अ0सं0- 274/17 धारा-406 419 420 467 468 471 506 भादवि थाना हुसैनगंज लखनऊ।
6.मु0अ0सं0-665/17 धारा-406 419 420 467 468 471 504 भादवि थाना कोतवाली उरई।
7.मु0अ0सं0-442/17 धारा-406 420 467 468 471 भादवि थाना कोतवाली उरई।
8.मु0अ0सं0-842/17 धारा-406 420 467 468 471 भादवि थाना कोतवाली उरई।
9.मु0अ0सं0-550/20 धारा-406 420 भादवि थाना विभूति खंड लखनऊ।
10.मु0अ0सं0-339/22 धारा-406 420 506 भादवि थाना गोमती नगर लखनऊ।
11.मु0अ0सं0-248/22 धारा-406 420 भादवि थाना विभूतिखंड लखनऊ।
12.मु0अ0सं0-250/22 धारा-406 420 471 भादवि थाना विभूतिखंड लखनऊ।
13.मु0अ0सं0-251/22 धारा-406 420 467 468 471 भादवि थाना विभूतिखंड जनपद लखनऊ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed