कानपुर हिंसा अपडेट पत्थरबाज को पकड़ने के लिए गई पुलिस टीम पर हमला जबकि एक ने किया खुद ही सरेंडर
कानपुर हिंसा अपडेट
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज
पत्थरबाज को पकड़ने के लिए गई पुलिस टीम पर हमला जबकि एक ने किया खुद ही सरेंडर
पु लिस द्वारा जारी किए गए पोस्टर में से पहला उपद्रवी पकड़ा गया
पत्थरबाज़ों के पोस्टर चस्पा करने के बाद पत्थर बाज़ों में दिखा पुलिस का खौफ
हिंसा में शामिल सल्लू नामक के युवक ने कर्नेलगंज थाने में किया सरेंडर
पुलिस ने सल्लू के बड़े भाई और बहनोई को गम्मु खा के हाता से लिया था हिरासत में
जिसके बाद देर रात सल्लू ने थाने में किया सरेंडर
वीडियो में पत्थर फेंकते हुए नजर आया था युवक
ताजा जानकारी के अनुसार
नई सड़क पर तीन जून को हुए बवाल में एक आरोपित को पकड़ने के लिए गई पुलिस टीम पर बजरिया थाना क्षेत्र के कंघी मोहाल में भीड़ ने हमला कर दिया। जिसके कारण पुलिस आरोपित को ही पकड़ पाई, जबकि दूसरे को भीड़ द्वारा छुड़ा लिया गया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव भी किया। हालांकि पुलिस ने पथराव जैसी घटना से इनकार किया है