वीडियो न्यूज़ 👉👉 मकान मालिक की अनुपस्थिति में खाली घर में चोरों ने किया हाथ की सफाई
मकान मालिक की अनुपस्थिति में खाली घर में चोरों ने किया हाथ सफाई
मकान मालिक परिवार सहित गए थे रिश्तेदारी में
आइडियल इंडिया न्यूज़
धर्मेन्द्र सेठ
जौनपुर
शहर के मध्य में मछली शहर के पुराने पड़ाव तथा शाही ईदगाह के सामने वाली कॉलोनी में शनिवार को जबरदस्त चोरी की घटना प्रकाश में आई है !पता चला है कि गृहस्वामी भालेंद्र श्रीवास्तव जो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कार्यरत है सपरिवार अपने रिश्तेदारी में छत्तीसगढ़ गए थे!
वीडियो देखें
👇👇👇👇
पूरे घर में ताला बंद था !पूरा घर सुना पाकर चोरों ने इसका भरपूर फायदा उठाया और दिनदहाड़े ही घर के अंदर प्रवेश करके बड़े इत्मीनान से एक एक चीज को खंगाला! अनुमान है कि काफी लंबी चोरी की गई है !क्योंकि तस्वीरों के अनुसार अलमारी, सिंगारदान ,बॉक्स ,बेड, बैग सभी दराजों को खोल खोल कर सामान तितर-बितर कर दिया गया है! घर में काम करने वाली नौकरानी ने शनिवार की रात लगभग 10:30 बजे किसी तरह से इस घटना की सूचना मकान मालिक को दिया !रविवार को मकान मालिक ने आकर बताया कि काफी जरूरत का सामान, रुपया पैसा ,जेवर चोरी हुआ है! पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और घटना का खुलासा जल्द कर लेने का दावा भी कर रही है!