अजब गजब कारनामों के साथ उपलब्धि बटोर सुर्खियों में छाया हैं जौनपुर जिला, इ हैं जौनपुर नगरियां तू देख बबुआ,*
*अजब गजब कारनामों के साथ उपलब्धि बटोर सुर्खियों में छाया हैं जौनपुर जिला, इ हैं जौनपुर नगरियां तू देख बबुआ,*
आइडियल इंडिया न्यूज़
अवधेश मिश्रा जौनपुर
*पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर दबंग व मनबढ़ उद्योगपति के इशारे पर दुकान को बुलडोज़र से किया गया ध्वस्त, पुलिस सोती रही रात भर मदमस्त,*
*दबंग मनबढ़ उद्योगपति के लोगों द्वारा दुकानदार को लगातार मिल रही हैं जान से मारने की धमकी,*
*जौनपुर – जिले के नगर थाना कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र ओलंदगंज निकट चौरा माता मंदिर के सामने प्लास्टिक व जरनल स्टोर के व्यापारी की न्यायधिकरण वक्फबोर्ड लखनऊ व नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय में विचाराधीन सम्पति को नगर के दबंग मनबढ़ उद्योगपति राजाराम एण्ड सन्स के अधिष्ठाता के इशारे पर दुकान का किया गया अवैध ध्वस्तीकरण, घटना से तीन दिन पूर्व पीड़ित दुकानदार मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर जनपद के उच्चाधिकारियों के यहां दबंग मनबढ़ उद्योगपति द्वारा मिल रही धमकी के लिए लगाई थी गुहार उक्त घटना से अहात होकर पीड़ित दुकानदार पहुंचा तेज तर्रार जिलाधिकारी मनीष वर्मा की शरण में, उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट को पीड़ित दुकानदार का यथावत कब्जा दखल का दिया निर्देश जिसके पश्चात स्थानीय थाना पुलिस की मौजूदगी में दुकान की यथावत स्थिति के लिए शुरु हुई दुकानदार द्वारा प्रक्रिया, देर शाम चौकी प्रभारी द्वारा उक्त पीड़ित दुकानदार को रात्रि के पहर दुकान पर काम लगाने से किया गया मना, जिसके कुछ ही घंटे बाद पहुंचे नगर क्षेत्राधिकारी ने पीड़ित दुकानदार को बुलवाया थाना पीड़ित दुकानदार को दिया आश्वासन, बताते चले की नगर के ओलंदगंज क्षेत्र स्थित चौरा माता मंदिर के सामने सतनाम सिंह के पूर्वजो के समय की वर्षो पूरानी प्लास्टिक एवं जरनल स्टोर की दुकान हैं जिसका किराया दुकानदार द्वारा कोर्ट में लगातार जमा किया जा रहा है उसके बावजूद दबंग मनबढ़ उद्योगपति के इशारे पर न्यायालय को ठेंगा दिखाते हुए 13 जून की तड़के बुलडोजर से किया गया दुकान को जमीदोज, उसके बावजूद जनपद पुलिस दबंग मनबढ़ उद्योगपति पर विशेष कृपा दृष्टि दिखाते हुए हल्की फुल्की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर किया गया खानापूर्ती, जबकि मनबढ़ द्वारा न्यायालय की किया गया घोर अवहेलना। पीड़ित दुकानदार ने कहा कि भाजपा सरकार मे भी लोग नहीं है सुरक्षित योगी सरकार की पुलिस विभाग के कुछ लोगों की मिली भगत से दबंग मनबढ़ भूमाफिया द्वारा कब किसका मकान/दुकान ध्वस्त हो जाए पता भी नहीं चलेगा, आज मेरी दुकान पर बुलडोज़र चलवाया गया है मुझे आशंका है की दबंग मनबढ़ उद्योगपति द्वारा मेरी हत्या भी कराई जा सकती हैं, बताते चले की पीड़ित दुकानदार द्वारा बताया गया की उक्त दबंग मनबढ़ उद्योगपति का जनपद के आलाधिकारियों से निकटतम सम्बन्ध होने के नाते न्यायालय में विचाराधीन मुकदमा के बावजूद दबंग मनबढ़ उद्योगपति द्वारा 13 जून की भोर तीन बजे मेरी दुकान पर बुलडोज़र चलाया गया, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि उक्त दबंग व मनबढ़ उद्योगपति के सिर पर कही न कही किसी बाहूबली की छत्रछाया हैं तभी तो अन्य अन्य लोगों से उसे निरंतर मिल रही हैं धमकियाँ। जिला प्रशासन को ऐसे विवादित भूमि को अधिग्रहण कर उस पर सरकारी कार्यालय या दुकान बनवा कर लोगों को किराए पर देने हुए बेरोजगारों को रोजगार का अवसर दिया जाए जिससे राजस्व की कही न कही बढ़ोत्तरी ही होगी और वहीं दूसरी तरफ उक्त विवादित भूमि को लेकर भविष्य में किसी अनहोनी के खतरें पर अंकुश भी लगेगा।*