शहर से लौट रहें युवक को दबंगों ने मारी गोली, युवक हुआ घायल,
शहर से लौट रहें युवक को दबंगों ने मारी गोली, युवक हुआ घायल,
पुलिस द्वारा लाया गया जिला अस्पताल,
आइडियल इंडिया न्यूज़
विजय अग्रवाल बदलापुर जौनपुर
घटना सुबह 5 बजे बक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत कलीचाबाद पुलियां से 50 मीटर आगे की बताई जा रही हैं,
दबंगों ने युवक को घर लौटते समय अपनी गोलियों का निशाना बनाया, युवक के हाथ में लगी गोली,
तीन की संख्या में बाइक सवार बदमाशों ने गांव लौट रहें युवक का पीछा कर युवक पर झोकी गोली, युवक हुआ घायल,
बदलापुर थाना अंतर्गत बेलवाँ गांव का निवासी युवक दबंग बदमाशों की गोली का हुआ घाय
शिकार,
घटना की सूचना पर मौके से पहुंचे बक्सा थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह युवक से पूछताछ कर कार्यवाही में जुटे,