अमर उजाला के पत्रकार अजय सिंह का निधन,*
*अमर उजाला के पत्रकार अजय सिंह का निधन,*
Dr Pramod vachaspati Jaunpur
*जौनपुर।* जनपद में अमर उजाला अखबार में कार्यरत युवा पत्रकार अजय सिंह का आज दोपहर 3 बजे के आसपास निधन होने की खबर आते ही मीडिया जगत शोक में डूब गया है। मिली खबर के अनुसार अजय सिंह अखबार के लिए खबर की तलाश में इस भीषण आग उगल रही गर्मी के चलते उन्हे लू लगने की आशंका जतायी जा रही है।
खबर है कि स्टेट बैंक के पास सिविल लाइन रोड पर अचानक बेहोशी की हालत में गिर जाने पर बैंक में ड्यूटी रत सिपाही उन्हे उपचार हेतु भेजवाने के बजाय दारूबाज कह कर मार पीट दिया था। अजय सिंह वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सिंह के छोटे भाई है और जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे है।
पत्रकार अजय सिंह के निधन की खबर आते ही जौनपुर की मीडिया शोक में डूब गयी है।
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति ने इसे पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति बताते हुए शोक व्यक्त किया!
जौनपुर प्रेस क्लब ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनो को इस असह्य पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया है।