मुंगराबादशाहपुर नगर के विकास का सच सीरयल क्रमशः… मानसून की पहली बारिश में ही डूब गया गजराज गंज सिपाह मार्ग –
मुंगराबादशाहपुर नगर के विकास का सच
सीरयल क्रमशः…
मानसून की पहली बारिश में ही डूब गया गजराज गंज सिपाह
मार्ग
नगर पालिका की सफाई की खुली पोल —
आइडियल इंडिया न्यूज़
बृजेश पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)
। शनिवार की शाम अचानक तेज आंधी के साथ हुई पहली बारिश में ही मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद के विकास का सच सामने आ गया । इस पहली बारिश में ही मुंगराबादशाहपुर नगर के चार मुहल्लो को जोड़ने वाला गजराज गंज सिपाह मार्ग पानी में डूब गया । जिसके कारण लोगों को सड़क पर फैले कीचड से सनी सड़क पर चलना पड़ । शनिवार की दोपहर बाद अचानक हुई तेज आंधी के साथ बारिश से मौसम जहां खुशनुमा हो गया वहीं इस पहली और हल्की बारिश में ही नगर पालिका प्रशासन द्वारा कराई गई सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी । मानसून की पहली बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए तथा वे कृषि कार्य में जुट गए । जब की मानसून की पहली बारिश ने नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर के सफ़ाई व्यवस्था की कलई खोल कर रख दिया । नगर की सड़कों पर जगह जगह जलभराव की स्थिति आ गई । जिससे लोगों का पैदल चलना दुश्वार हो गया । टूटी-फूटी नालियां उफान पर आकर सड़कों पर कीचड़ युक्त पानी उड़ेलने लगी । नगर के कई मुहल्लो की सड़कों पर जगह जगह जलभराव की स्थिति बन गई ।