ग्राम सभा गौहानी के अमृत सरोवर तालाब पर मजदूरों के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-
ग्राम सभा गौहानी के अमृत सरोवर तालाब पर मजदूरों के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-
आइडियल इंडिया न्यूज़
राम जी पटेल सरायबीका जौनपुर
सुजानगंज जौनपुर :-जनपद के विकासखंड सुजानगंज के अंतर्गत ग्रामसभा गौहानी के रहमान हाजी अमृत सरोवर तालाब पर गौहानी ग्राम प्रधान शिवसागर पाल की अध्यक्षता में गौहानी के अमृत सरोवर तालाब पर अपने सभी मनरेगा मजदूरों के साथ योगाभ्यास किया गया।गौहानी ग्राम प्रधान शिवसागर पाल से बातचीत के दौरान उन्होनें कहा कि योग जीवन की एक महत्वपूर्ण क्रिया है जिससे मन मस्तिष्क नियंत्रण होता है पावर तनाव मुक्त जीवन के साथ शरीर स्वस्थ एवं निरोग रहता है किसी भी प्रकार की बीमारियों से लड़ने की क्षमता रखता है वहीं दूसरी तरफ योगाध्यापक बृजनाथ दूबे ने कहा कि अगर हम प्रतिदिन योग करते हैं तो हम हर बीमारियों से बच सकते हैं और हमारी शरीर स्वस्थ एवं निरोग रह सकती है।शारदा प्रसाद पटेल पूर्व अध्यापक ने कहा कि हम लोग अपने जीवन में योग को अपनाकर निरोग रह सकते हैं। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकार सतीश चन्द्र दुबे, ग्राम रोजगार सेवक दिलीप कुमार आरे, प्रेम कुमार पटेल, रामजी पटेल, अखिलेश पाल, शिबू खान, बब्बू अली, विनोद पटेल, सुनील पटेल, संतोष पटेल व सभी मनरेगा मजदूर लोग उपस्थित रहे।