जौनपुर: व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल को पितृशोक,*
*जौनपुर: व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल को पितृशोक,*
*व्यापारियों में शोक की लहर,*
आइडियल इंडिया न्यूज़
धर्मेन्द्र सेठ जौनपुर
*जौनपुर।* अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल के पिता एवं समाजसेवी मुन्नालाल जायसवाल (85 वर्ष) का वाराणसी में उपचार के दौरान शनिवार की सुबह करीब 8 बजे निधन हो गया।
बता दें कि मुन्ना लाल पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज वाराणसी स्थित अस्पताल में चल रहा था जहां इलाज के दौरान शनिवार को उनका निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को वाराणसी से जौनपुर के मोहल्ला नखास स्थित उनके आवास पर लाया गया। जिसके बाद अन्तिम संस्कार हेतु उनका पार्थिव शरीर पुनः वाराणसी ले जाया गया जहां मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं।
उनके निधन की जानकारी होने पर व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों में शोक की लहर दौड़ गई।