वर्तमान में , डॉक्टरी ही एक ऐसा पेशा है जिस पर लोग विश्वास करते हैंl
वर्तमान में , डॉक्टरी ही एक ऐसा पेशा है जिस पर लोग विश्वास करते हैं- डा अश्वनी कुमार गुप्ता
दिल्ली 1 जुलाई
राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर चिकित्सकों की बैठक डॉक्टर्स क्लिनिक, दिल्ली पर संपन्न हुआ। जिस में उपस्थित मुख्य चिकित्सक डॉ ए.के.गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में , डॉक्टरी ही एक ऐसा पेशा है जिस पर लोग विश्वास करते हैंl इससे बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी डॉक्टरों पर हैl डॉक्टर्स डे स्वयं डॉक्टरों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि यह उन्हें अपने चिकित्सकीय प्रैक्टिस को पुनर्जीवित करने का अवसर देता हैl सारे डॉक्टर जब अपने चिकित्सकीय जीवन की शुरुआत करते हैं, तो उनके मन में नैतिकता और जरूरतमंदों की मदद का जज्बा होता हैl आगे डॉक्टर गुप्ता ने उपस्थित अपने नौजवान डॉक्टर का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि डॉक्टर होना सिर्फ एक काम नहीं है बल्कि चुनौतीपूर्ण वचनबद्धता है और जबाबदारी पूरी कर डॉक्टरी पेशे को बदनाम होने से बचाने के लिए पहल करनी होगी l इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सक डॉ अशोक कुमार, डॉ नीतू गुप्ता, डॉ शीला, डॉ एस के गुप्ता, डॉ संस्कृति, डॉ लक्ष्मण कुमार, डॉ ध्रुव प्रसाद, डॉ सी एल गुप्ता, डॉ रिंकू, डॉ पुष्पा, डॉ दिनेश, डॉ वीरेंद्र कुमार उपस्थित थे l