बशीरपुर गाँव मे आकाशीय बिजली गिरने से भैस की मौत*
*बशीरपुर गाँव मे आकाशीय बिजली गिरने से भैस की मौत*
आइडियल इंडिया न्यूज़
ओमप्रकाश गुप्ता खेतासराय जौनपुर
*सरायख्वाजा ( जौनपुर)* आकाशीय बिजली गिरने से दो भैसो की मौत। प्राप्त सूचना के अनुसार स्थानीय थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के बशीरपुर गांव के मैदान में उस समय घटना घटी जब सुभाष बिन्द नामक ब्यक्ति खेत मे भैस चरा रहा था तभी तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और सुभाष की दो भैस की मौके पर मौत हो गई