जौनपुर रोडवेज डिपो के आसपास घुम रहे मोबाइल छिनने वाले खतरनाक उचक्के।
जौनपुर रोडवेज डिपो के आसपास घुम रहे मोबाइल छिनने वाले खतरनाक उचक्के।
अन्सार अहमद खान जौनपुर
जौनपुर। जहां प्रशासन अपराध को रोकने के लिए हर भरसक प्रयास कर रही है। हर तरह से जनता को सुरक्षित करने का प्रयास कर रही है। जगह जगह पुलिस पहरा और ड्यूटी दे रही है। वही जौनपुर रोडवेज का परीसर आलम यह बन चूका है कि परिसर असुरक्षित खतरनाक की स्थित में हो गया है। लोग सोच भी नहीं सकते परिसर के आसपास अच्छे कपड़े ठीक-ठाक से पहनावा पहने हाथ में मोबाइल लिए कुछ युवक लोग घूमते हैं।आपके पास एमरजेंसी मोबाइल से फोन लगाने के लिए कहेंगे जैसे ही आप फोन मिलने लगेंगे वह फोन मागने या फोन लग जाने पर तुरंत मोबाइल लगेंगे अगर फोन लगा तो मोबाइल लेकर बतलाते हुए मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो जाएंगे जब तक आप समझ पाएंगे तब तक वह आपके सीमा रेखा और पकड़ से बाहर हो जाएंगे। ऐसे में लोग बेवजह खतरनाक उचक्का गिरी के शिकार हो रहे हैं जिससे प्रशासन को गहराई से ध्यान देकर इस पर अंकुश लगाया जाना नितांत आवश्यक हो गया है प्रशासन को अपने ढंग से निगरानी करनी जरूरी है। जिससे आम जनता की सुरक्षा और प्रशासनिक सूचिता बनी रहे साथ ही सफर करने वाले लोग अपने सामानों की हिफाजत के लिए चिंता से बचे रहेंगे।