06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

अंजनगांव सुरजी पोलिस ने किया एक युवक सलीम खां गांजा तस्कर को गिरफ्तार

0

अंजनगांव सुरजी पोलिस ने किया एक युवक सलीम खां गांजा तस्कर को गिरफ्तारअंजनगांव सुरजी पोलिस ने किया एक युवक सलीम खां गांजा तस्कर को गिरफ्तार

आरोपी सलीम खां के खिलाफ
पोलिस स्टेशन अंजनगांव सुरजी ने एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही की

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी

अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

आज सोमवार दिनांक ५ जुलाई २०२२ को अंजनगांव सुरजी पोलिस ने एक गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार गुप्त माहिती के आधार पर पुलिस की गाड़ी जब बाहर पेट्रोलिंग के लिए निकली तो उसमें सवार, स पो,नि, उल्लास राठौड़, के साथ पुलिस कर्मचारी पुलिस हेड कांस्टेबल शेवतकर बक्कल नंबर१३९९,ना पो कां, गोपाल सोलंके, बक्कल नंबर २१४८,पो कां सूर्यकांत कांदे, बक्कल नंबर१६४३, पोलिस कांस्टेबल विशाल थोरात, बक्कल नंबर २४३२, महिला ना पो कां हर्षा यादव, बक्कल नंबर १९५५, पुलिस कांस्टेबल देवा पालवे बक्कल नंबर८७६, पंकज नऴकांडे, बक्कल नंबर २०७९, गुप्ता माहिती के अनुसार एक युवक पांडरे बायपास से थैली में गांजा लेकर जा रहा है पीले रंग का शर्ट काली पैंट ऐसा हो लिया है गांजा तस्कर का उसी के आधार पर पुलिस ने उसका पीछा कर उसे रंगे हाथों अकोट रोड घन कचरा डीपो के पास गिरफ्तार किया आरोपी का नाम सलीम खान छोटे खां डिझेल नगर अंजनगांव सुरजी को पुलिस ने हिरासत में लेकर उसके पास से एक प्लास्टिक की थैली में २४२ ग्राम गांजा बरामद किया जिसकी कीमत ३२०००हजार रुपए का गांजा पोलिस ने बरामद किया

यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अमरावती ग्रामीण माननीय उपविभागीय पोलीस अधिकारी इन के आदेश पर अंजनगांवसुरजी के थानेदार श्री दीपक वानखड़े के मार्गदर्शन में सब पुलिस निरीक्षक उल्लास राठौड़ पुलिस हेड कांस्टेबल विजय शेवतकर, विजय नीमकंडे, गोपाल सोलंके, सूर्यकांत कांदे, पोलिस कांस्टेबल विशाल थोरात, महिला हर्षा यादव, देवा पालवे, पंकज नऴकांडे ने यह कार्यवाही को अंजाम दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed