07/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

प्लास्टिक की बजाय स्टेनलेस स्टील डस्टबिन से लैस होगी मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका

0

प्लास्टिक की बजाय स्टेनलेस स्टील डस्टबिन से लैस होगी मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका –

प्लास्टिक के सैकड़ों कूडादान हुए लापता, तलाश में जुटी नगर पालिका प्रशासन बहा रहा पसीना –

बृजेश पाण्डेय की खास रिपोर्ट –

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । घर में नहीं दाने दादी चली भुनाने कहावत को चरितार्थ कर रही मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका अपने कर्मचारियों एवं सेवा निवृत्त कर्मचारियों को समय पर वेतन एवं पेंशन राशि का भुगतान करने में भले ही हांफ रही हो लेकिन कमीशनखोरी के लिए फिजूलखर्ची में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है । आलम यह है कि स्वच्छता अभियान के तहत लगवाए गए सैकड़ों प्लास्टिक डस्टबिन के लापता होने की तलाश में पसीना बहा रहा नगर पालिका प्रशासन अब खुले बाजार से दो से तीन गुना अधिक दर पर प्लास्टिक डस्टबिन की बजाय स्टीलनेस स्टील डस्टबिन खरीदने की योजना को अमलीजामा पहनाने में जुट गई है । बताया जाता है कि महज दो दिन में 90 हजार रुपए का गुब्बारा स्काई वैलून उड़ानें वाली नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर अब लगभग चार लाख रुपए से 25 अदद स्टेनलेस स्टील डस्टबिन खरीदने की योजना बनाई है । इतना ही नहीं बल्कि कूड़ा डाल कर सड़क मरम्मत कराने वाला मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका प्रशासन लाखों रुपए खर्च कर मिनी जेसीबी मशीन एवं सेफ्टी टैंक मशीन को नगर पालिका परिसर में शो पीस में खड़ी करने के बाद अब लगभग साढ़े 3 लाख की लागत से बैट्री रिक्शा कूडादान खरीदने की योजना को अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। नगर पालिका सूत्रों की मानें तो मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका नगर पालिका क्षेत्र के विकास हेतु आए बजट से लगभग 10 लाख रुपए की लागत से एक दर्जन ग्लोसाइन बोर्ड खरीदने की योजना को अमलीजामा पहनाने में जुट गई है । बताया जाता है कि मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका लो बोल्टेज की समस्या से निजात पाने हेतु पूर्व में खरीदे गए तथा खराबी के कारण बंद पड़े स्टेप्लाइजर की मरम्मत कराने की बजाय कमीशनखोरी के लिए नया स्टेपलाइजर खरीदने पर भी विचार कर रही है । नगर पालिका परिषद से छन कर आई जानकारी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद द्वारा कमीशनखोरी के लिए एक और 8 शिटर मोबाइल टाइलेट खरीद कर नगर पालिका परिसर की शोभा बढ़ाने की योजना को मूर्त रूप देने पर विचार कर रही है। बताते चलें कि इसके पूर्व भी छः सीटर मोबाइल टायलट खरीदा गया था जो नगर पालिका परिसर की रौनक में चार चांद लगा रहा है । तो दूसरी ओर मुंगराबादशाहपुर नगर के गजराज गंज मोहल्ले की सड़क मरम्मत के अभाव में बिना बारिश के ही जलभराव से जूझ रही है । इसी तरह गजराज गंज मोहल्ले से सिपाह , अम्बेडकर नगर मोहल्ले को जोड़ने वाली सड़क उपेक्षा का दंश झेल अपनी दुर्दशा पर विधवा विलाप कर रही है। इसी क्रम में जंघई रोड को मछली शहर रोड से जोड़ने वाली दुर्गा गली पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है ।गली में विछाई गई इंटर लाकिंग ब्रिक्स ईंट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गई है । लोगों का कहना है कि मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू का कार्यकाल पूरा होने में अब लगभग चार माह ही शेष है इस लिए वह जितना भी हो सके उतना करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फिलहाल अपने कर्मचारियों एवं सेवा निवृत्त कर्मचारियों को समय से वेतन एवं पेंशन राशि तथा विभिन्न अखबारों में प्रकाशित कराई गई सूचनाओं के लाखों रुपए बकाए का भुगतान नहीं कर पाने वाली मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका कमीशनखोरी के लिए फिजूलखर्ची तथा नगर के विकास में घोटाला करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed