नगर पालिका अध्यक्ष पर २१ लाख रुपए का घोटाला करने का आरोप , जांच की मांग –
नगर पालिका अध्यक्ष पर २१ लाख रुपए का घोटाला करने का आरोप , जांच की मांग –
बृजेश पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । नगर के ललहरिया मोहल्ला निवासी राम सूरत पटेल ने मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा ठेकेदारों से कोटेशन के माध्यम से विकास कार्य कराने के नाम पर तकरीबन 21लाख 37 हजार से अधिक की राशि का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है ।इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर को संबोधित एवं कार्यालय प्रधानमंत्री नई दिल्ली , कार्यालय मुख्यमंत्री उ०प्र० , प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग ,मण्डलायुक्त वाराणसी , जिलाधिकारी जौनपुर एवं उपजिलाधिकारी मछ्ली शहर को पंजीकृत डाक से भेजे गए प्रार्थना पत्र में राम सूरत पटेल ने बताया है कि नगर पालिका अध्यक्ष ने वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020 -21 में नगर पालिका क्षेत्र में लगभग दो दर्जन स्थानों पर कराए गए विकास कार्यों में टेण्डर प्रकृया का पालन करने की बजाय शासनादेश एवं शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उलंघन करते हुए कोटेशन के माध्यम से अपने चहेते एक निश्चित ठेकेदार को सभी कार्य देकर राज्य वित्त आयोग के सरकारी धन का व्यापक पैमाने पर बंदर बांट कर सरकारी राजस्व को चूना लगाया है । राम सूरत पटेल ने नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा की गई इस धांधली की सक्षम अधिकारी से जांच कराने की मांग की है । इस बाबत पूछे जाने हेतु जब नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया जिससे उनसे सम्पर्क नहीं हो सका । उन्होंने बताया है कि नगर के मोहल्ला साहबगंज (जंघई रोड) पर स्थित नागा बाबा कुटी पर लगभग दस ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी डालकर पुरानी इण्टर लाकिंग से फर्श बनवा कर लगभग 79 हजार रुपए से अधिक ब्यय दिखा कर धांधली की गई है ।इसी तरह नगर के विभिन्न मुहल्ले में बगैर कार्य कराए ही एक ठेकेदार के माध्यम से लाखों रुपए खर्च दिखा कर रकम साफ कर दी गई है । राम सूरत पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराने की मांग की है ।