मानवाधिकार सहायता संघ ने किया वृक्षारोपण, जताई महत्ता
मानवाधिकार सहायता संघ ने किया वृक्षारोपण, जताई महत्ता –
बृजेश पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । मानवाधिकार सहायता संघ की मुंगराबादशाहपुर शाखा द्वारा रविवार की शाम ब्लाक अध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें संगठन को मजबूत बनाने तथा सदस्य शिव शंकर तिवारी के परिजनों के साथ दबंगों द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार एवं मारपीट की घटना को लेकर विचार विमर्श किया गया । तत्पश्चात उपस्थित लोगों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। बैठक में अपने सम्बोधन में संगठन मंत्री हिमकर पाण्डेय ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष धरा पर जीव जन्तु के लिए वरदान है । वृक्षारोपण से शुद्ध हवा प्राप्त होने के साथ ही वातावरण का संतुलित रहता है । उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण किए जाने से तापमान नियंत्रित होने के साथ ही मिट्टी क्षरण एवं प्रदूषण भी नियंत्रित होता है। शिवशंकर पांडेय ने कहा कि वृक्ष हम सभी के जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं और मनुष्यों के लिए ये वरदान से कम नहीं है। अपने संबोधन में अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिपाठी ने वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने की अपील की । इस अवसर पर सत्येंद्र विक्रम सिंह, सुरेन्द्र प्रताप यादव, नवेंद्र सिंह, उमेश शुक्ला, राजेश कुमार सहित संगठन के अन्य सदस्यों ने भी वक्षारोपण किया ।