*चाकू दिखाकर मोबाइल और आठ हजार रुपये छीने* *वारी पुल के पास की घटना*
*चाकू दिखाकर मोबाइल और आठ हजार रुपये छीने*
*वारी पुल के पास की घटना*
दिनदहाड़े हुई वारदात से सहमे लोग
डा सूर्य बली पाल मछली शहर
बरईपार( जौनपुर ) स्थानीय मछली शहर कोतवाली वारी पुल के पास बरईपार से अपने घर जा रहे रामपुर गांव निवासी अनिल कुमार पांडेय बाजार से कुछ सामान लेकर 3: बजे जा रहे थे ।इसी बीच वारी पुल के पास पहले से खड़े तीन बदमाशों ने इनको रोक लिया और चाकू दिखाकर आतंकित करते हुए उनके पास में आठ हजार रुपये और मोबाइल छीन कर फरार हो गए । बदमाश बरईपार बाजार की तरफ भागे सूचना पाकर पहुंची मौके पर पुलिस जांच कर रही है । दिनदहाड़े हुई इस वारदात से लोग सहमे हुए हैं ।कोतवाल देवानंद ने बताया कि जानकारी मिली है पुलिस मामले की जांच कर रही है