05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

प्रदेश मुखिया ने दिया निर्देश नैमिषारण्य धाम का होगा समुचित विकास, शुरू होगी हेलीकाप्टर सेवा

0

*प्रदेश मुखिया ने दिया निर्देश नैमिषारण्य धाम का होगा समुचित विकास, शुरू होगी हेलीकाप्टर सेवा­*

*अयोध्या, काशी, मथुरा की भाँति नैमिषारण्य बनेगा पर्यटक का केन्द्र*

आइडियल इण्डिया
शरद कपूर
सीतापुर:

प्रदेश के सीतापुर में स्थित नैमिषारण्य तीर्थ सनातन धर्म के करोड़ों लोगों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है काशी अयोध्या और मथुरा की तर्ज पर नैमिष धाम को भी सवारने की सरकार ने निर्देश दिए हैं 88 हजार ऋषि-मुनियों की तपोस्थली नैमिषारण्य के समग्र विकास के लिए सरकार ने संकल्प लिया है यहां मां ललिता देवी मंदिर चक्रतीर्थ व्यास गद्दी हनुमानगढ़ी सहित कई दर्शनीय स्थल हैं जिन्हें संवारने के लिए सरकार ने निर्देश दिए हैं

नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र के विकास के लिए 4 चरणों में  बनाई गई कार्य योजना निर्देश के बाद नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र के विकास के लिए 4 चरणों में कार्य योजना बनाई गई है जो मुख्य परियोजनाओं में सबसे पहले कार्स इन स्थलों पर होगा उनमें सबसे पहले चक्रतीर्थ मां ललिता देवी मंदिर दधीचि कुंड और सीता कुंड का विकास किया जाएगा वहीं दूसरे चरण में दधीच कुंड रूद्र व्रत महादेव देव देव सर और काशी कुंड का विकास किया जाएगा. इतना ही नहीं शहरी और क्षेत्रीय विकास के लिए सरकार अलग से कार योजना बनाएगी

84 कोसी परिक्रमा में आते हैं लाखों श्रद्धालु नैमिषारण्य में मांस की हर पूर्णिमा अमावस्या नवरात्र और फाल्गुन की 84 कोसी परिक्रमा में लाखों श्रद्धालु आते हैं नैमिषारण्य मैं अब तेजी से विकास होगा नैमिषारण्य को वैदिक शहर आध्यात्मिक और धार्मिक पर्यटन के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. इतना ही नहीं नैमिषारण्य तीर्थ तक पहुंचने के लिए जल्द लखनऊ से सीतापुर तक इलेक्ट्रिक बस और हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जाएगी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को ऐसे निर्देश दिए हैं।

*पूर्व में नैमिषारण्य आये सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तीर्थ पुरोहितों ने दक्षिणा में कही थी तीर्थ विकास की बात*
यहां पर यह बात संज्ञान में रहे कि सनातन धर्म में नैमिषारण्य तीर्थ का अत्यधिक महत्व है, किवदंती के अनुसार नैमिषारण्य तीर्थ को राष्ट्रपति का दर्जा प्राप्त है सनातन धर्म में यदि कोई व्यक्ति सभी तीरथ कर लेता है लेकिन उसके उपरांत नैमिषारण्य तीर्थ आकर वह दर्शन पूजन नहीं करता तो सभी तीर्थों का फल से नहीं होता है। नैमिषारण्य धाम का बखान गोस्वामी तुलसी दास जी श्रीरामचरित मानस में भी किया है।
*तीरथ वर नैमिष विख्याता,अति पुनीत साधक विधि दाता।*

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद संत महंतो व स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed