कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में बाप को जिंदा जलाया*
कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में बाप को जिंदा जलाया*
आइडियल इंडिया न्यूज़
राहुल खंडेराव बुरहान
बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील की ग्राम पंचायत खड़की के ग्राम कालेर में एक युवक ने अपने ही पिता को जिंदा जलाकर मार दिया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदनलाल मौजीलाल उम्र 35 वर्ष ने अपने ही पिता मोजीलाल पिता बाबू 62 वर्ष व उसकी पत्नी जोकि गांव से बाहर खेत में। टपरी बनाकर रहता था पुत्र नंदलाल मोतीलाल जो कि उसके पिता और माता को बार-बार गांव में आकर व साथ में रहने के लिए दबाव बनाता था लेकिन माता पिता उसकी हरकतों से परेशान होने के कारण उसके साथ नहीं रहना चाहते थे इसी के चलते नंदलाल ने शराब के नशे व तेष में आकर अपने ही पिता को उसके टपरी में आग लगाकर जिंदा जला कर मार दिया पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपर्द किया व आरोपी को गिरफ्तार कर थाने में पेश किया गया।