तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने किया मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण

*तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने किया मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण,*
आइडियल इंडिया न्यूज
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)
*भवनों सहित अन्य सुविधाओं का लिया जायजा
एंकर – आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब अधिकारी मतदान केंद्रों का सतत रूप से निरीक्षण कर रहे हैं,साथ मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था बिजली,पानी,शौचालय जैसे सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं।रविवार को खकनार के तहसीलदार प्रवीण ओहरिया और थाना प्रभारी विनय आर्य , एस आई मंडलोई सहित टीम के द्वारा विधान सभा क्षेत्र क्र. 179 के ग्राम शेखापुर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के दोनो मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है आगामी माह में विधान सभा चुनाव होने है। जिसे लेकर समूचे क्षेत्र में तैयारी जोर शोर से चल रही है। इसे लेकर अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रो व वहां की व्यवस्थाओं का जायजा किया जा रहा है। जहां कमियां मिल रही है। उन्हे पूरा कराने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।
तहसीलदार ने मतदान केंद्र का निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र में भवनों की स्थिति,विद्युत,पेयजल जैसे मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।साथ ही विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु अभिहित अधिकारियों की स्तिथि जानी गई। निरीक्षण के दौरान सभी अभिहित अधिकारी व बूथ लेवल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए।