अज्ञात कारणों के चलते नाबालिक ने की आत्महत्या

*अज्ञात कारणों के चलते नाबालिक ने की आत्महत्या ।*
आइडियल इंडिया न्यूज
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर मध्यप्रदेश
बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र में एक नाबालिक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिक ने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल पाया। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है । गांव शेखापुर माल निवासी दशरथ पिता प्रकाश उम्र 17 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते गांव के पास खेत में नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बालक कल रात से घर से लापता था सुबह जब परिवार वाले बालक को ढूंढने गए तो गांव के पास खेत में बालक की मां को शव पेड से लटका हुआ मिला । परिवार में रहने वाले दशरथ की इस तरह मौत को लेकर गांव में शांति का माहोल है तो वही नोजवान बेटे को खो देने से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मृग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है ।