बिलरियागंज जनपद आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश द्वारा कार्यक्रम ” आप के द्वारे, नगर पालिका परिषद बिलरियागंज ” शुरू किया गया

आज दिनाक 15/10/2023 को नगर पालिका परिषद
मुहम्मद कासिम आजमगढ़
बिलरियागंज जनपद आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश द्वारा एक कार्यक्रम ” आप के द्वारे, नगर पालिका परिषद बिलरियागंज ” शुरू किया गया।, कार्यकर्म के तहत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बिलरियागंज श्री प्रदीप कुमार पांडे द्वारा छिहिं वार्ड में भ्रमण करके नगर वासियों से उनकी समस्या जानी गई।
साथ में वार्ड में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया । ठीकेदार को सख्त हिदायत दी गई की वे स्टीमेट के विपरीत कार्य ना करें। इस मौके पर वार्ड वासियों में काफी उत्साह दिखा,। वार्ड वासियों ने वार्ड सभासद व अधिशासी अधिकारी, प्रधान लिपिक, और चैयरमेन प्रतिनिधि, के समक्ष अपनी समस्या रखी जिस का निस्तारण न० पा० प0 बिलरियागंज द्वारा अवश्य किया जाएगा। इस प्रोग्राम के बारे में श्री प्रदीप कुमार पांडे जी (अधिशासी अधिकारी न० पा० प० बिलरियागंज) का कहना है कि हम हर एक वार्ड का भ्रमण करेंगें और वार्ड के एक एक वासी तक पहुंचने का प्रयास करेंगें।, उनकी समस्यायों का निस्तारण करने की कोशिश करेंगें,। हमारे लिए नगर के वासी ही सर्वश्रेष्ठ, सर्वप्रथम हैं । हमारे ज़रिये नगर के विकास में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी। हम छिहिं वार्ड के तमाम वासियों का शुक्रिया अदा करते हैं। और आशा करते हैं कि आगे भी इसी तरह का सहियोग मिलता रहे गा ।