महिला के पेट से 12 किलो का ट्यूमर निकाला
महिला के पेट से 12 किलो का ट्यूमर निकाला
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज
#प्रयागराज _ सोरांव इस्थित द्विवेदी हॉस्पिटल में डॉक्टर की टीम द्वारा एक सफल ऑपरेशन कर के महिला के पेट से 12 केकिलो का ट्यूमर निकाला गया ऑपरेशन करने वाले टीम में 1.सर्जन डॉक्टर पंकज द्विवेदी, 2. बेहोशी में अहम हिस्सा निभाने वाले डॉक्टर रघुवेन्द्र प्रताप सिंह, 3. असिस्टेंट सर्जन डॉक्टर ए. के. सिंह, 4. फिजिशियन डॉक्टर विपिन कुमार श्रीवास्तव , व अन्य हॉस्पिटल के स्टाफ मौजूद रहे वही डॉक्टरो से जानकारी मिली कि महिला सालो से पेट की बीमारी से त्रस्त थी मरीज का नाम सावित्री कुशवाहा पत्नी राधेश्याम कुशवाहा गौरवपुर होलागढ़ सोरांव प्रयागराज की रहने वाली है।