अग्रहरी समाज के लोगों ने किया वृक्षारोपण
अग्रहरी समाज के लोगों ने किया वृक्षारोपण
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा प्रमोद वाचस्पति जौनपुरअग्रहरी समाज के लोगों ने किया वृक्षारोपण
*जौनपुर।* अग्रहरी समाज के अध्यक्ष के नेतृत्व समस्त अग्रहरी समाज के लोगों द्वारा आज 15 जुलाई को नगर स्थित रुहट्टा के गोपाल जी अग्रहरी व रविन्द्र अग्रहरी के यहां वृक्षारोपण किया गया। जिसमें अग्रहरी समाज के जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में दूषित वातावरण को शुद्ध बनाने के दृष्टिगत पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में जिला महामंत्री ने सभी स्वजातीय बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम संयोजक विनोद अग्रहरी रहें।
वृक्षारोपण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अग्रहरी समाज के जिला अध्यक्ष मनोज अग्रहरी, जिला महामंत्री रविन्द्र अग्रहरी, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रहरी, विनोद अग्रहरी, विधान चन्द्र अग्रहरी, संजय अग्रहरी, विक्रम अग्रहरी, विनोद अग्रहरी (गुड्डू,) राजवर्धन अग्रहरी (बच्चा) गोपाल अग्रहरी, प्रमोद अग्रहरी सोनू) राजा अग्रहरी, अनिल अग्रहरी, राकेश अग्रहरी (पप्पू) सुभाष चन्द्र अग्रहरी, विरेन्दर अग्रहरी, सर्वेश अग्रहरी (शुभम) सहित तमाम अग्रहरी समाज के लोग वृक्षारोपण में उपस्थित रहें।