ग्रे फाइट पोर्ट्रेट आर्ट में अपना नाम रोशन किया अमान अली ने
ग्रे फाइट पोर्ट्रेट आर्ट में अपना नाम रोशन किया अमान अली ने
रियाजुल हक जौनपुर
वाराणसी के पांडेपुर के प्रेमचंद कॉलोनी के रहने वाले अमान अली ने अपना भविष्य ग्रेफाइट पोर्ट्रेट में तलाश किया है,
यह एक प्रकार की पेंसिल आर्ट है जिसमें सादे कागज पर पेंसिल के द्वारा आकृति को उकेरा जाता है जिसे सीखने के बाद अमान अली पुत्र श्री आफताब अली ने बनारस में अपना नाम रोशन किया है इनको अब तक जिले स्तर पर बहुत से पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं।
शहर के प्रेमचंद कॉलोनी के एक निजी स्कूल में शिक्षा हासिल करने वाले अमान अली ने बताया कि प्रकार की कला है जिसमें किसी भी आकृति को हूबहू पेंसिल आर्ट से कागज पर उतार दिया जाता है।
अमान अली का ननिहाल जौनपुर के अहमद खां मंडी में है। जौनपुर में भी विभिन्न निजी स्तर पर फाइन आर्ट अकादमी के द्वारा पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।