शिवा पब्लिक स्कूल चकवारा के तत्वाधान में वार्षिकोत्सव का भव्य हुआ आयोजन

शिवा पब्लिक स्कूल चकवारा के तत्वाधान में वार्षिकोत्सव का भव्य हुआ आयोजन
मुख्य अतिथि रामसूरत राजभर विधानसभा परिषद सदस्य ने बच्चों का किया उत्साह वर्धन एवं सम्मानित
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय पांडेय सरस आजमगढ़
आजमगढ़। जिले के शिवा पब्लिक स्कूल चकवारा के तत्वाधान में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे रामसूरत राजभर विधानसभा परिषद के सदस्य मौजूद रहे वही अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग सदस्य,विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता प्राचार्य माहेश्वरी कांत पाण्डे, विशिष्ठ अतिथि खण्ड विकास अधिकरी श्वेतांक सिंह ,खण्ड शिक्षा अधिकारी रविकेश कुमार,प्राचार्य सहजानंद पाण्डे, भारतीय मानवाधिकार अध्यक्ष कोमल प्रसाद राजभर सहित गणमान्य लोगों वंशबहादुर सिंह, कल्पनाथ सिंह को विद्यालय के प्रबंधक मनोज पांडेय निदेशक हेमलता पांडेय
, प्रधानाचार्य रामकृपाल मौर्या, संरक्षक संजय कुमार पांडेय सरस ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र, मोमेंटो एवं माला देकर सम्मानित किया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम का प्रस्तुति की गई उपस्थित लोगों ने जमकर सराहना की।
मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने कहा कि विद्यालय का वार्षिकोत्सव छात्र छात्राओं के जीवन में निखार लाता है इसमें बच्चों के अभिभावक को सम्मिलित होना चाहिए छोटे छोटे बच्चे एवं छात्र छात्राओं द्वारा जो कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए काफी सराहनीय हैं, विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह ने कहा कि छात्र छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर नाटक, देश भक्ति गीत सहित विभिन्न कार्यक्रम की सराहना की और शिक्षक शिक्षिकाओं की सराहना की। अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य तीजा राम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा उजागर होती है जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास होता है, भाजपा के वरिष्ठ नेता माहेश्वरी कांत पाण्डे ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं इनको संवारने और निखारने की जिम्मेदारी शिक्षक और अभिभावक की है इस शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बखूबी निभाया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी रवीकेश कुमार ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम में सभी को उपस्थित रहना चाहिए इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है। विद्यालय प्रधानाचार्य रामकृपाल मौर्या ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिक्षक शिक्षिकाओं के अथक प्रयास की देन है कि नवोदय विद्यालय, केंदीय विद्यालय एवं अटल आवासी विद्यालय कई बच्चों का दाखिला हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संचालन गोविंद विश्वकर्मा, आर पी सर, सूर्यभान यादव, आशीष पांडेय, रवि राजभर रीना पाण्डे, निर्जला यादव, प्रिया पांडेय लोगों की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने इस विद्यालय की छात्रा आराध्या भारती का दाखिला नवोदय विद्यालय में होने पर खुशी जाहिर करते हुए 2000 रूपए नगद मोमेंटो मेडल देकर सम्मानित किया वहीं विद्यालय में अपने किसी कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट, मेडल, और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक मनोज पांडेय ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संरक्षक साहित्यकार संजय कुमार पांडेय एवं गोविंद विश्वकर्मा ने किया।