पर्यावरण प्रदूषण मुक्ति के लिए 22वां मां वरुणा महोत्सव 2025

पर्यावरण प्रदूषण मुक्ति के लिए 22वां मां वरुणा महोत्सव 2025
आइडियल इंडिया न्यूज़
डॉ उदय शंकर भगत, वाराणसी
राष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षा बोर्ड द्वारा शास्त्री घाट, वरुणा पुल, कचहरी, वाराणसी में राष्ट्रीय महासचिव अनुज दुबे के प्रमुख संयोजन, अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद के संस्थापक कवि इंद्रजीत तिवारी “निर्भीक” के संयोजन में, प्रयागराज के पूर्व जिला जज एवं अंतर्राष्ट्रीय गजलकार श्री चंद्रभाल “सुकुमार” एवं सर्वदलीय गोरक्षा मंच के प्रदेश संयोजक श्री प्रकाश कुमार श्रीवास्तव “गणेशजी” के प्रमुख संरक्षण और डॉ शिव प्रकाश साहित्य के संचालन में, मिसेज इंडिया मधु यादव मुख्य अतिथि को काशी हिंदी विद्यापीठ के कुल सचिव कवि श्री इंद्रजीत तिवारी “निर्भीक” ने “विद्या वाचस्पति” विशेष मानक सम्मान भेंट किया। अध्यक्षता राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने किया। मां वरुणा के तैलचित्र पर मुख्य संरक्षक डा•चंद्रभाल “सुकुमार” एवं मुख्य अतिथि मधु यादव ने माल्यार्पण करके कहा कि वरुणा महोत्सव के संस्थापक कवि स्व.नरेंद्र नाथ दुबे अडिग द्वारा 22वां मां वरुणा महोत्सव में संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों की सहभागिता ,डमरू वादन, गीत गजल कविता के माध्यम से जन जागरण सराहनीय है।
श्री अनुज प्रताप सिंह विशेष अतिथि, डॉ महेंद्र तिवारी “अलंकार”, श्री बुद्धदेव तिवारी, श्री नंदलाल मणि त्रिपाठी, श्री प्रकाश श्रीवास्तव “गणेश” श्री विजय गुप्ता, रंजीत मिश्र,अमित शर्मा, चिंतित बनारसी सहित अनेक लोगों ने विचार गीत गजल कविता से समां बांधा। आयोजन के अंत में मुरादाबाद के प्रिंस शर्मा प्रमुख अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को मां वरूणा स्मृति सम्मान भेंट किया।स्वागत संबोधन कवि इंद्रजीत तिवारी “निर्भीक” तथा धन्यवाद आभार अनुज दुबे ने किया।