खेतासराय एसओ के रेंडम चेकिंग से बाइकर्स में मचा हड़कम्प
खेतासराय एसओ के रेंडम चेकिंग से बाइकर्स में मचा हड़कम्प
आइडियल इंडिया न्यूज़
जावेद आलम गुरैनी जौनपुर
खेतासराय(जौनपुर) उच्चाधिकारियों के कड़े फ़रमान के चलते पुलिस सड़को पर उतर कर एहतियात बरत रही है। रविवार को शाम खेतासराय एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने मुख्य चौराहे पर रेंडम चेकिंग की। आधा दर्जन दुपहिया वाहनों का चालान काटा । लोगों के तलाशी भी ली लेकिन पुलिस के हाथ कोई आपत्तिजनक चीज़ बरामद नही हुई। कावड़ यात्रा पर पुलिस पैनी नज़र रख रही है ।
रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह मय हमराह नगर के मुख्य चौराहे पर अचानक तलाशी अभियान शुरू कर दिया । ट्रैफिक नियम का अनुपालन न करने पर लगभग आधा दर्जन लोगों को चालान काट दिया । संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली । पुलिस के रेंडम चेकिंग से चौराहे पर हड़कम्प मच गया । इस दौरान रास्ते से गुजर रहे कावरियों के लिए ट्रैफिक हटाते दिखे । एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि कावड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस हर बीट पर पैनी नज़र रख रही है । अराजकतत्वों तत्वों से पुलिस सख़्ती से निपटेगी । उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस सतर्कता बरत रही है । इस मौके पर एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह के साथ उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा, संदीप यादव, मंहगू यादव, राजकुमार यादव, अखिलेश मौर्य, योगेश यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे ।