अमीन फात्मा ने 92.3फीसदी अंक पाकर बढ़ाया जिले का मान
Krishan Kumar Bind
जौनपुर
डाक्टर रिज़वी लर्नर्स एकेडमी की कक्षा 10 वीं में पढ़ने वाली अमीन फात्मा ने 92.3 फीसदी अंक पाकर स्कूल व परिवार का मान बढ़ाया है । अमीन फात्मा ने स्कूल में आठवीं रैंक हासिल किया है। अमीन की सफलता पर स्कूल परिवार को अन्य लोगों ने बधाई दिया है ।
बता दें कि नगर के चहारसु चौराहा के निवासी सैयद दिलशाद हुसैन की बेटी शुरू से ही मेधावी है। और पढ़ाना उसका लक्ष्य है। अमीन फात्मा ने कहा कि इस सफलता में मेरे परिवार शिक्षकों का सहयोग रहा है। और लोगों को कम से कम 6 घंटे नियमित पढ़ना चाहिए,शॉर्टकट छोड़ें। अमीन ने कहा कि भविष्य में वो आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है।