विश्वासघात, जालसाली व धोखाधड़ी के वांछित अभियुक्त को थाना बदलापुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
Raj Kamal Mishra
अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शैलेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एंव शुभम तोदी क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बदलापुर योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 हरिनारायण पटेल मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 130/20 धारा 406/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्त जो दिनांक 05.07.20 को अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ साजिस रचकर थाना बदलापुर अंतगर्त सरोखनपुर 305 क्विटल चालव ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर माल लोड़ किये व गतंव्य स्थान पर न पहुंचाकर कही अन्यत्र उक्त चावल बेच दिये तथा पैसा स्वयं हड़प लिये व फरार हो गये थे। अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र लक्ष्मीकांत निवासी ग्राम बेथर गमलाही धनजाईन टोला थाना अचलगंज जनपद उन्नाव को मुखबीर की सूचना पर थाना क्षेत्र बदलापुर के इंदिरा चौक से गिरफ्तार किया कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त व अपराधिक इतिहास-
अंकित कुमार पुत्र लक्ष्मीकांत निवासी ग्राम बेथर गमलाही धनजाईन टोला थाना अचलगंज जनपद उन्नाव ।
1- मु0अ0सं0 197/20 धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि थाना खुटहन जनपद जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 52/21 धारा 420/406/506 भादवि थाना मोठ जनपद झासी ।
3. मु0अ0सं0 130/20 धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1-उ0नि0 हरिनारायन पटेल थाना बदलापुर जौनपुर।
2-का0 बसंत यादव थाना बदलापुर, जौनपुर।
3-का0 अजीत यादव थाना बदलापुर, जौनपुर।