यूरिया खाद पाने के लिए बिस्कोमान भवन पर किसानों ने किया हंगामा

यूरिया खाद पाने के लिए बिस्कोमान भवन पर किसानों ने किया हंगामा
आइडियल इंडिया न्यूज़
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता पटना डेस्क प्रमुख

रामगढ़, भभुआ। हालांकि इंद्र देव की कृपा ना होने के कारण बारिश नहीं होने से कई जगहों पर अभी रोपनी भले ही शुरू नहीं हो सकी लेकिन खाद की मांग किसानों के बीच बढ़ गई है। इन्हीं सब बातों के लेखक मंगलवार को बिस्कोमान भवन पर यूरिया खाद के वितरण की सूचना पर ही किसान पहुंच गए। तीखी धूप होने के बावजूद वे सरकारी दर पर यूरिया लेने के लिए लाइन में लग गए थे। यूरिया खाद पाने के लिए दूसरी तरफ महिलाओं की भी लाइन खाद के लिए अलग लग गई थी। हालांकि उनकी संख्या कम थी। खाद वितरण शुरू होते ही कुछ लोगों को अंदर से खाद देने की भनक पर किसानों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान कई बार लाइन टूटती रही। बाद में पुलिस प्रशासन का सहयोग लेना पड़ा। तब जाकर यूरिया खाद का वितरण हुआ। इससे किसानों के चेहरे पर थोड़ी खुशी भी दिखाई पडी!
हमारे संवाददाता द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार
किसानों ने बताया कि बिस्कोमान भवन के मैनेजर द्वारा चार बोरी यूरिया लेने पर एक पाकेट नैनो भी दिया जा रहा है। जबकि इसकी आवश्यकता हमलोगों को नहीं थी। इसके बावजूद नैनो केमिकल लेना मजबूरी बताया गया। यह भी ध्यान देने की बात है कि खरीफ सीजन का पहला लाट यूरिया का बिस्कोमान भवन में आया था। मात्र 416 बोरी यूरिया खाद के लिए कई किसान लाइन में लग गए। इस संबंध में बिस्कोमान भवन के मैनेजर अजय कुमार सिंह ने बताया कि एक किसान को आधार कार्ड पर चार बोरी यूरिया के साथ एक पाकेट नैनो केमिकल देने का प्राविधान बनाया गया है। पहले खाद पाने के लिए किसान आपस में ही लड़ जा रहे हैं। इससे कई बार खाद वितरण में रुकावट पैदा हो गई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *