भारतीय न्याय मंच विधि प्रकोष्ठ के हाईकोर्ट यूनिट की बैठक संपन्न
भारतीय न्याय मंच विधि प्रकोष्ठ के हाईकोर्ट यूनिट की बैठक संपन्न
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज
प्रयागराज । भारतीय न्याय मंच विधि प्रकोष्ठ के हाईकोर्ट यूनिट की बैठक बुधवार को सायं ३:३० से ४:३० बजे उच्च न्यायालय
अम्बेडकर हाल में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता श्री श्याम शंकर मिश्रा (अध्यक्ष हाई कोर्ट यूनिट ) तथा संचालन श्री हीरा लाल ( महासचिव हाई कोर्ट यूनिट) द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि मा, कौशल कुमार ओझा ( राष्ट्रीय सचिव भारतीय न्याय मंच ) तथा
विशिष्ट अतिथि मो, गुफरान खान ( सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी) एवम विजय कुमार मिश्र ( प्रदेश महासचिव विधि प्रकोष्ठ ) रहे बैठक
में मुख्य वक्ता मा, ओम प्रकाश मिश्रा ( प्रदेश सचिव बौद्धिक प्रकोष्ठ ) रहे। बैठक में मुख्य रूप से देश में विलंबित न्याय व्यवस्था से अपराध में कमी नही हो पा रही है अतः त्वरित न्याय व्यवस्था की आवश्यकता है
बैठक में मुख्य रूप से बृजेश चौबे (प्रदेश उपाध्यक्ष), राकेश कुमार भारती ( प्रदेश कोषाध्यक्ष ), राम सुख मौर्य ( सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी ), अशोक कुमार गर्ग ( सचिव हाईकोर्ट यूनिट ) दिनेश कुमार भास्कर ( कोषाअध्यक्ष हाई कोर्ट यूनिट), रुचि श्रीवास्तव , अनुराग दुबे, वीरेंद्र तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण, उपस्थित रहे।