भारतीय जनता युवा मोर्चा आजादी के अमृत महोत्सव पर “हर घर तिरंगा ” की तैयारी बैठक हुई सम्पन्न
भारतीय जनता युवा मोर्चा आजादी के अमृत महोत्सव पर “हर घर तिरंगा ” की तैयारी बैठक हुई सम्पन्न
आइडियल इंडिया न्यूज़
अखिलेश मिश्र “बागी” मिर्जापुर
मिर्जापुर शहर के पीलीकोठी स्थित भाजपा कार्यालय पर भाजयुमो के द्वारा आज 30 जुलाई को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनता युवा मोर्चा मिर्जापुर के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्रा “मोंटी ” व संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री पुष्पेंद्र द्विवेदी ने किया ,बैठक के मुख्य अतिथि भाजयुमो के उपाध्यक्ष राजेश राजभर ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इस अवसर पर भाजयुमो कई कार्यक्रमो का आयोजन करेगी जिसमे 9 एवं 10 अगस्त को मोटरसाइकिल रैली, 11से 13 अगस्त को बंदेमातरम गीत के साथ प्रभात फेरी , 13 से 15 अगस्त तक रघुपति राघव राजाराम भजन के साथ हर घर पर तिरंगा लगा कर उसकी सेल्फी सोशल मीडिया पर डाली जाएगी,इसी क्रम में प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा , भाजयुमो जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्रा ने बैठक में अपने विचार ब्यक्त करते हुए कहा कि समस्त कार्यकर्ता आपसी सहयोग से अमृत महोत्सव अभियान को सफल बनायें , सभी मंडल के गाँवो को चिन्हित कर सभी घरों पर तिरंगा लहराया जाए, इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रितेश सिंह, अमरेश केशरी,शशांक दुबे, सत्येन्द्र त्रिपाठी, शिखर गिरी , अभिषेक प्रताप सिंह, अश्विनी गुप्ता, आकाश गुप्ता , चंदन सिंह, सचिन राय, चंचल शुक्ला सहित भारी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।