एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है तीन मुकाबला

नई दिल्ली
एशिया कप 2022 को लेकर चल रही सारी बाधाएं खत्म हो चुकी है। श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में कराए जाने वाले टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने इसके पूरे शेड्यूल को सोशल मीडिया पर जारी किया था। इस टूर्नामेंट में सबकी नजर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर रहने वाली है। एशिया कप के दौरान इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले का इंतजार कर रहे फैंस को तीन बार टक्कर देखने को मिलेगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच जब कभी भी मुकाबला होता है इसका रोमांच अलग देखने को मिलता है। मैदान पर दोनों टीम को भिड़ते देखने के लिए फैंस लंबा इंतजार करते हैं। आइसीसी टी20 विश्व कप के बाद एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिलने वाला है। वैसे फैंस के लिए यह बात उनकी खुशी में इजाफा करने वाली है कि दोनों टीमें एक या दो नहीं बल्कि तीन बार आमने सामने हो सकती हैं।