वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
वेस्ट इंडीज के ओपनर बल्लेबाज़ लिंडल सिमन्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वो एक ही दिन में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दूसरे वेस्ट इंडियन खिलाड़ी हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था।
सिमंस की बात करें तो उन्होंने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। हालांकि वह डेब्यू मैच में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे।। उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 68 वनडे मैचों में 2 शतकों के साथ 1,958 रन बनाए। हालांकि टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए केवल 8 टेस्ट मैच खेले और वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए।
उन्होंने टी20 क्रिकेट में जरूर अपना प्रभाव छोड़ा। सिमंस 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में 82 रनों की पारी खेली थी जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत को हराकर न केवल फाइनल में जगह बनाई थी बल्कि चैंपियन भी बने थे। सीपीएल में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक थे।