लायंस क्लब क्षितिज जौनपुर द्वारा किया गया कलम कारों का सम्मान
लायंस क्लब क्षितिज जौनपुर द्वारा किया गया कलम कारों का सम्मान
बताई गई उपलब्धियां और आगे की योजनाओं पर हुई चर्चा
************************************
जौनपुर जनपद के तड़का रेस्टोरेंट सभागार में लायंस क्लब क्षितिज जौनपुर द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया! जिसमें जनपद के कई वरिष्ठ पत्रकार ,संपादक, इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने भाग लिया!
कार्यक्रम के प्रारंभ में लायंस क्लब क्षितिज के पदाधिकारियों ने एक एक करके संस्था के बारे में पिछली उपलब्धियां गिनाई तथा आगे की योजनाओं के बारे में भी व्यापक रूप से चर्चा किया! मंचासीन संस्था के संस्थापक शशांक सिंह रानू द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई! संस्था के द्वितीय अध्यक्ष लायन दिलीप सिंह और तृतीय अध्यक्ष जय कृष्ण साहू जैकी तथा वर्तमान अध्यक्ष लायन विष्णु सहाय सहित भविष्य में अध्यक्ष पद को सुशोभित करने के लिए तैयार लायन धर्मेंद्र सेठ सहित लायन प्रदीप सिंह लायन दिलीप सिंह, लायन देव आनंद ,लायन अजीत सोनकर ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए संस्था के पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों प्रकाश डाला!
उल्लेखनीय है कि लायंस क्लब विश्व का सबसे बड़ा विशाल एनजीओ है ,जो कि किसी भी प्रकार का सरकारी अनुदान नहीं लेता! इस स्वयंसेवी संस्था में पूरी दुनिया के लगभग 210 देशों में 1400000 से अधिक सदस्य हैं !बताते चलें कि लायंस क्लब इंटरनेशनल की शुरुआत मेल्विन जोंस के मार्गदर्शन में और देखरेख में मूल रूप से सन 1917 में एक अंतर्राष्ट्रीय सेवा संगठन के रूप में इलिनॉइस के शिकागो शहर में की गई थी! संस्था के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी संपादकों पत्रकारों को वरिष्ठता के क्रम में अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया! श्री लोलारक दुबे, कपिल देव मौर्या, दिलीप कुमार शुक्ला, डॉ प्रमोद वाचस्पति ,रामजी जायसवाल सहित अनेक पत्रकारों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही!