06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

जीआरपी हत्याकांड में पूर्व सांसद उमाकांत यादव समेत 7 आरोपी दोषी करार

0

जीआरपी हत्याकांड में पूर्व सांसद उमाकांत यादव समेत 7 आरोपी दोषी करार­

आलोक कुमार गुप्ता एडवोकेट जौनपुर

जौनपुर। बहुचर्चित शाहगंज जीआपी सिपाही हत्याकांड में पूर्व सांसद उमाकांत यादव समेत 7 लोग दोषी पाए गए , सज़ा 8 अगस्त को सुनाई जाएगी। 4 फरवरी 1995 को शाहगंज रेलवे स्टेशन गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था , इस गोलीबारी में शाहगंज जीआरपी चौकी पर का सिपाही अजय सिंह मारा गया था , दूसरा सिपाही ललन सिंह, रेलवे कर्मचारी निर्मल वडर्सन और यात्री भरत लाल जख्मी हो गए थे। इसका कत्ल का इल्जाम पूर्व सांसद उमाकांत यादव समेत 7 लोगों पर लगा था । करीब 27 साल चले इस जघन्य हत्याकांड के मुकदमे शनिवार को न्यायालय सभी आरोपियों को दोषी पाया है।

download (2)Picsart_24-04-06_20-34-35-012IMG-20240406-WA0559Picsart_24-04-11_12-57-01-139IMG-20240424-WA01321000959495

सीबीसीआईडी के अभियोजन अधिकारी मृत्युंज सिंह ने बताया कि इस मुकदमे में कुल 19 लोगो ने गवाही दी है । इन आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयोग की कार्बाइन समेत अन्य हथियार बरामद हुआ था कोर्ट ने आज सभी को इस मर्डर केश में दोषी पाया है ,सजा 8 अगस्त को सुनाई जाएगी ।आज दिनांक ६अगस्त 2022 को पूर्व सांसद उमाकांत यादव वह अन्य अभियुक्तों को स्टेट बनाम उमाकांत यादव व अन्य थाना जीआरपी जौनपुर को धारा 147 148 149 323 307 302 आदि में दोषसिद्धि किया गया है सजा के बिंदु पर दिनांक 8 अगस्त 2022 को सुनवाई होगी। राज्य की तरफ से इसकी पैरवी अनिल सिंह कप्तान जिला शासकीय अधिवक्ता परदादी जौनपुर, लाल बहादुर पाल एडीजीसी क्रिमिनल वह सीबीसीआईडी के विशेष लोक अभियोजक श्री मृत्युंजय सिंह ने की है,,,,,,,, अनिल सिंह कप्तान डीजीसी क्राइम जौनपुर मोबाइल नंबर 9473 74 21 18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed