ब्लड बैंक कर्मचारी की ट्रेन के चपेट में आने से हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा
ब्लड बैंक कर्मचारी की ट्रेन के चपेट में आने से हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा
जयचन्द वाराणसी
वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मोहनसराय अंतर्गत बैरवन गाँव निवासी 38 वर्षीय ब्लड बैंक कर्मचारी की ट्रेन के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी,मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया,सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैरवन गाँव निवासी पिन्टू उर्फ धर्मेंद्र कुमार नित्य के भाँति सोमवार सुबह भी टहलने गया था और घर के सामने ट्रैक पार कर रहा था
अचानक ट्रैक के बीच लगे सरिए में पैर फस गया और सामने से आ रही ट्रेन के धक्के व चपेट में आने से बाया पैर कट गया और घटना स्थल पर ही पिन्टू की दर्दनाक मौत हो गयी। ज्ञात हो कि मृतक वाराणसी के एक निजी हॉस्पिटल में ब्लड बैंक में ब्लड सैम्पल लेने व जाँच करने का काम करता था। मृतक चार भाईयो में दूसरे नम्बर का था।मृतक के पास दो पुत्री व एक पुत्र है। पत्नी रंजना व माता धन्नो देवी सहित पिता खटाई लाल का रो-रोकर बुरा हाल। वही इस बाबत चौकी प्रभारी मोहनसराय रजनीश त्रिपाठी का कहना रहा कि शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।