सिवान के कुँए में मिला विक्षिप्त का शव, परिजनों में मचा कोहराम
सिवान के कुँए में मिला विक्षिप्त का शव,
परिजनों में मचा कोहराम
स्थानीय व दमकल के पुलिस कर्मियों सहित ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद शव को निकाला गया बाहर
कोई कार्यवाही नही चाहने की लिखित पत्र पुलिस को देकर परिजनों ने किया मृतक का अंतिम संस्कार
आइडियल इंडिया न्यूज़
विकास श्रीवास्तव/जयचन्द वाराणसी
वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मोहनसराय अंतर्गत दरेखु (सागरपुर) गाँव स्थित सिवान के कुँए में सोमवार को 42 वर्षीय विक्षिप्त का शव मिलने से सनसनी फैल गयी,ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना रोहनिया पुलिस को दी सूचना पाते ही रोहनिया पुलिस व दमकल के पुलिसकर्मियों ने घटना स्थल पहुँच शव बाहर निकालने में जुट गए
,तीन घण्टे अथक प्रयास के बाद रस्सा के सहारे शव को बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दरेखु (सागरपुर) गाँव निवासी वीरेंद्र कुमार पटेल प्रतिदिन सिवान स्थित कुँए के चबूतरे पर बैठता था
रविवार देर शाम से ही वीरेन्द्र घर से गायब था कही भी दिखाई नही दे रहा था इसी बीच सोमवार को गाँव के ही लोग शौच करने जब सिवान के तरफ गए तो कुँए से बदबू आने की सूचना पुलिस सहित ग्रामीणों को दी दिए टार्च के रोशनी के सहारे चालीस फिट गहरे कुँए में देखा गया तो मुंह के बल किसी व्यक्ति को गिरा पाया गया सूचना पर चौकी प्रभारी मोहनसराय रजनीश त्रिपाठी मय पुलिस बल घटना स्थल पहुँचे और दमकल के पुलिस कर्मी भी पहुँचे और ग्रामीणों के मदद से शव को रस्सा के सहारे बाहर निकाला गया।मृतक तीन भाईयो में तीसरे नम्बर के थे। मृतक के पास एक चार वर्ष की लड़की है। पत्नी देई देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक का मानसिक स्थिति ठीक नही था उसका इलाज पूर्व से चल रहा था। वही इस सम्बंध में चौकी प्रभारी मोहनसराय रजनीश त्रिपाठी का कहना रहा कि मृतक के पत्नी देई देवी द्वारा लिखकर पुलिस को दिया गया कि हम लोग कोई कार्यवाही नही चाहते है के बाबत मृतक के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।