भैरव दत्त फुटबॉल नर्सरी के बच्चों ने आजादी का अमृत महोत्सव की रैली निकाली
भैरव दत्त फुटबॉल नर्सरी के बच्चों ने आजादी का अमृत महोत्सव की रैली निकाली
आइडियल इंडिया न्यूज़
जयचन्द वाराणसी
वाराणसी: भैरव दत्त फुटबॉल नर्सरी के बच्चों ने बरेका में आजादी का अमृत महोत्सव के अंर्तगत रैली का आयोजन किया जो बरेका इन्टर कॉलेज से प्रारंभ होकर भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन,बरेका सिनेमा हॉल, कुन्दन त्रिमोहानी, सुर्य सरोवर होते हुए बरेका इन्टर कालेज के ग्राउंड पर समाप्त किया
आजादी का अमृत महोत्सव की रैली की अगुवाई भैरव दत्त फुटबॉल नर्सरी के कोच भैरव दत्त ने की रैली में बरेका रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ फुटबॉल नर्सरी के बच्चे और फुटबॉल के नेशनल खिलाड़ी भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया आजादी का अमृत महोत्सव की रैली में शामिल लोगों में गजब का उत्साह दिखा।