ग्रामीण क्षेत्रों में अत्याधुनिक सुविधाओं एवं उपकरणों से युक्त हॉस्पिटल के खुलने से लोगों को काफी सहूलियतें होंगी।- डा मिथिलेश त्रिपाठी
ग्रामीण क्षेत्रों में अत्याधुनिक सुविधाओं एवं उपकरणों से युक्त हॉस्पिटल के खुलने से लोगों को काफी सहूलियतें होंगी।- डा मिथिलेश त्रिपाठी
आइडियल इंडिया न्यूज़
चित्र गुप्त वाचस्पति
देवरिया बाजार- अंबेडकरनगर- ग्रामीण क्षेत्रों में अत्याधुनिक सुविधाओं एवं उपकरणों से युक्त हॉस्पिटल के खुलने से लोगों को काफी सहूलियतें होंगी। मरीजों को बेहतर इलाज के लिए लंबी भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी, आपातकाल में भी सुविधाएं मिलेंगी।उक्त बातें भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने बुधवार को न्यौरी बाजार में शिवम हॉस्पिटल का बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर उद्घाटन करने के उपरांत समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पतालों की नितांत आवश्यकता है। ताकि मरीजों को बेहतर इलाज के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। कहा कि पूर्वांचल के इस अत्यंत पिछड़े एवं निर्जन स्थान पर इस तरह के हॉस्पिटल के खुलने से लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। प्रदेश सरकार भी इस तरह की योजनाओं को बढ़ावा दे रही है। सीएम योगी स्वयं प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने में जी-जान से जुटे हुए हैं। इसीलिए प्रदेश सरकार भी निजी संस्थानों को प्रोत्साहन दे रही है ताकि जगह-जगह अच्छे-अच्छे अस्पताल खुल सकें और लोगों को बेहतर इलाज मिले।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने अस्पताल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे पिछड़े एवं निर्जन स्थान पर अस्पताल खुलने से लोगों को स्थानीय स्तर पर भी बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मिल सकेगी।
समारोह में अस्पताल के संचालक डॉ राजीव भार्गव ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर एवं अंग वस्त्र और हरकत सम्मानित भी किया। इस मौके पर जिप सदस्य श्रीकांत कन्नौजिया,भाजपा जिला महामंत्री सुरेश कन्नौजिया, डॉक्टर तेज बहादुर सिंह, डॉक्टर एसएन त्रिपाठी,भौमेंद्र सिंह पप्पू, मतिउर रहमान, प्रधान अबूजर फारुकी, पप्पू प्रजापति समेत तमाम लोग मौजूद रहे।