अचलपुर शहर के 72 ग्रुप दौरा अचलपुर पोलिस स्टेशन टिम का अंग वस्त्र गुलदस्ता देकर किया गया सत्कार
अचलपुर शहर के 72 ग्रुप दौरा अचलपुर पोलिस स्टेशन टिम का अंग वस्त्र गुलदस्ता देकर किया गया सत्कार
अचलपुर में मोहर्रम के त्यौहार को लेकर पोलिस प्रशासन का बंदोबस्त सफल रहा
आइडल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
आज बुधवार दिनांक 10 अगस्त 2022 को अचलपुर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक श्री माधवराव गरूड अचलपुर डीपी स्कॉट के पुरुषोत्तम बावनेर उर्फ पिंटू ,मोहन विवारे नाजिर भाई पी एसआई अंबाड़कर सा, श्री सिद्धार्थ वानखड़े पुलिस अधिकारियों का अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर सत्कार किया गया
सत्कार का कारण अचलपुर शहर में मोहर्रम की 1 तारीख से 10 तारीख तक पुलिस का बंदोबस्त रहने से मोहर्रम के 10 दिवस शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें अचलपुर पुलिस प्रशासन का हर चौक चौराहे पर बंदोबस्त लगाया गया था जिसमें अचलपुर की जनता का भी पुलिस प्रशासन को सहयोग रहा
इस विषय को लेकर आज अचलपुर पुलिस स्टेशन के थानेदार और टीम का अंगवस्त्र गुलदस्ता भेंट कर सत्कार समारोह किया गया सत्कार करते समय अचलपुर शहर के 72 ग्रुप सोसाइटी के अध्यक्ष एजाज खान अचलपुर, उपाध्यक्ष जहीर पठान अमरावती, मोहम्मद सोहेल, अचलपुर, वसीम खान अमरावती ,अब्बास रजा उर्फ भूरा पहलवान ,इलियास खान, आर्यन खान ,समीर खान,अमीन खान,अन्य सदस्य सत्कार समारोह के समय उपस्थित थे