चारों सीटों पर सकुशल मतदान संपन्न

Vinod Kumar Mishra
अंबेडकरनगर
पंचायत उपचुनाव में गुरुवार को चार सीटों पर निर्विघ्न मतदान संपन्न हुआ। उपचुनाव में प्रधान पद का मतदान सुबह से चटख रहा। प्रधान पद के लिए विकासखंड जलालपुर के अस्ताबाद, कटेहरी के पीठापुर सरैया, रामनगर लाडिलापुर व बीडीसी पद के लिए टांडा ब्लाक के हिथूरी गांव में मतदान हुआ। बड़ी संख्या में दरोगा, सिपाही पुख्ता सुरक्षा में मुस्तैद रहे। डीएम सैमुअल पॉल और एसपी अजीत सिन्हा ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर यहां मतदान की सुचिता और सुरक्षा देखी।