ग्राम प्रधान ने निकाली तिरंगा यात्रा रैली –
ग्राम प्रधान ने निकाली तिरंगा यात्रा रैली –
बृजेश पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा फहराया जाने हेतु गुरुवार को विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर के ग्राम पंचायत धौरहरा में ग्राम प्रधान द्वारा तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई ।
तिरंगा यात्रा रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान श्रीमती छाया सिंह ने अपने आवास से किया । ग्राम प्रधान पति एवं पूर्व ग्राम प्रधान संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गई गांव का भ्रमण करते हुए उनके आवास पर पहुंच कर समाप्त हुई ।इस अवसर पर यात्रा में शामिल लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते तथा भारत माता की जय ,बंदे मातरम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। तिरंगा यात्रा रैली में मुख्य रूप से कुंवर विक्रम सिंह , हरिशंकर तिवारी सहित अन्य लोग शामिल रहे ।