अमृत महोत्सव पर घर घर लहराएगा राष्ट्रीय ध्वज – कपिल मुनि गुप्त
अमृत महोत्सव पर घर घर लहराएगा राष्ट्रीय ध्वज – कपिल मुनि गुप्त
बृजेश पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव पर 13अगस्त से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक घर घर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा। जिसके लिए घर घर राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाने का कार्य पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।
उक्त जानकारी मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कपिल मुनि गुप्त ने दी। उन्होंने बताया कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर केंद्र सरकार द्वारा किए गए आवाहन पर पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है। जिसके तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घर घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए राष्ट्र प्रेमियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का वितरण भी किया जा रहा है। उन्होंने 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह हमारी स्मिता सम्मान और गौरव से जुड़ा हुआ है तथा हमारे पूर्वजों के त्याग और बलिदान के बाद मिली आजादी की यादगार तथा उन बलिदानियों के प्रति सम्मान है जिन्होंने हमें आजादी दिलाने हेतु अपने प्राणों तक को न्योछावर कर दिया था।