हर घर तिरंगा अभियान रैली को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना*
*हर घर तिरंगा अभियान रैली को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना*
आइडियल इंडिया न्यूज़
शरद कपूर
सीतापुर
आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने अपने घर पर तिरंगा फहराएं, आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं 13 से 15 अगस्त 2022 तक प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) डे0एन0यू0एल0एम0 एवं नगर पालिका परिषद सीतापुर के अन्तर्गत तिरंगा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
उन्होंने परियोजना निदेशक डूडा द्वारा स्वनिधि योजना के तहत वित्त पोषित स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये झण्डें, रिबन, ब्रेसलेट आदि के स्टाल का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा बनाये गये झण्डों, रिबन, ब्रेसलेट आदि को देखकर जिलाधिकारी ने सराहना की तथा सभी को स्टाल से झण्डों व अन्य सामग्रियों को खरीदनें की अपील भी की। परियोजना निदेशक डूडा ने जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी को तिरंगे झण्डे का बैच लगाया।
जिलाधिकारी ने गुब्बारे हवा में उड़ाकर एक सराहनीय कार्य करने के लिये लोगों को प्रेरित किया तथा जनपद के सभी नागरिकों से अपील की कि इस अभियान के तहत अधिक से अधिक अपनी सहभागिता देकर देश हित में अपना योगदान दें, जिससे इस अभियान को और अधिक सफल बनाया जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, परियोजना निदेशक डूडा सुधीर गिरि, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी एवं मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।