बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने जौनपुर , उत्तर प्रदेश में अपनी 2043 वीं शाखा खोली
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने जौनपुर , उत्तर प्रदेश में अपनी 2043 वीं शाखा खोली
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा मनोज वत्स जौनपुर
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने माननीय श्री गिरीश चंद्र यादव – खेल एवं युवा कल्याण मंत्री राज्य मंत्री, स्वंतंत्र प्रभार (मुख्य अतिथि) एवं श्री बी डी सिंह , वरिष्ठ अधिवक्ता (विशिष्ट अतिथि) के कर कमलों से जौनपुर में अपनी अत्याधुनिक सेवायुक्त शाखा का उद्घाटन किया।
• क्षेत्र में सुचारू और समय पर ग्राहक सेवा की सुपुर्दगी, ऋण सुपुर्दगी में सुधार और रिटेल, एग्री तथा एमएसएमई क्षेत्रों के लिए टर्नअराउंड समय में कमी से ग्राहक अनुभव में वृद्धि होगी।
• बैंक ऑफ महाराष्ट्र की अब राज्य में कुल 107 शाखाएं और 97 एटीएम हैं।
सार्वजनिक क्षेत्र का एक अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने आज उत्तर प्रदेश में जौनपुर में अत्याधुनिक सेवायुक्त नई शाखा का शुभारंभ किया। इस शाखा के शुभारंभ के साथ अब उत्तर प्रदेश राज्य में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कुल 107 शाखाएँ और 97 एटीएम हो गए हैं। शाखा सभी बुनियादी बैंकिंग संव्यवहार करने के साथ ही ग्राहकों की विशिष्ट बैंकिंग आवश्यकताओं को भी पूरा करेगी, रिटेल, कृषि और एमएसएमई क्षेत्रों को कवर करने वाली वित्तीय सेवाएं तथा बैंकिंग उत्पादों का पूरा स्पेक्ट्रम भी प्रदान करेगी। बैंक अपने ग्राहकों को उनकी ज़रूरतों के आधार पर अन्य बातों के साथ ही विभिन्न विशिष्ट उत्पाद प्रदान करता है, जैसे एटीएम सह डेबिट कार्ड, सुरक्षित इंटरनेट बैंकिंग, 24/7 ग्राहक सेवा केंद्र और मोबाइल बैंकिंग।
माननीय श्री गिरीश चंद्र यादव – खेल एवं युवा कल्याण मंत्री राज्य मंत्री, स्वंतंत्र प्रभार (मुख्य अतिथि) ने इस अवसर पर कहा कि ” जौनपुर में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की अत्याधुनिक नई शाखा स्थानीय लोगों के लिए उनकी सभी बैंकिंग और वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक होगी एवं ज़िले के उद्यमी वर्ग बैंक की एमएसएमई योजनाओ से लाभान्वित हो सकेंगे।
विशिष्ट अतिथि- श्री बी डी सिंह – वरिष्ठ अधिवक्ता ने सबका मार्ग दर्शन किया और कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपनी उत्कृष्ट ग्राहक सेवा से भविष्य में नयी ऊंचाइयों को हासिल करेगा क्योकि यह जन साधारण का बैंक है।
इस अवसर पर श्री राजेश कुमार वत्स – पूर्व संयुक्त निदेशक उत्तर प्रदेश सरकार, श्री ज्योति प्रकाश सिंह – ज़िला अध्यक्ष, लालगंज, भारतीय किसान मोर्चा, डॉo मनोज वत्स – विभागाध्यक्ष- समाजशास्त्र, राज डिग्री कॉलेज एवं श्री धीरु सिंह- ब्लॉक प्रमुख भी उपस्थित थे।
डॉo मनोज वत्स, , राज डिग्री कॉलेज के विभागाध्यक्ष- समाजशास्त्र ने सम्पूर्ण रूप से व्यवसाय बढ़ाने हेतु सहयोग देने के साथ साथ जौनपुर क्षेत्र के चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं व्यापारियो को भी बैंक के साथ जुड़ने एवं व्यवसाय विकास में सहयोग करने के लिए अनुरोध किया।
अंचल प्रमुख श्री आदित्य प्रकाश ने कहा, “क क्षेत्र” में एक और नई शाखा खोलने से तथा शाखाओं और अन्य चैनलों के तेजी से विस्तारित होते हुए नेटवर्क के माध्यम से, रिटेल ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को पूरा करने की हमें अत्यधिक खुशी है। यह ग्राहक की बैंकिंग जरूरतों के लिए वन-स्टॉप शॉप होगी और इस शाखा के माध्यम से हमारे ग्राहकों के अनुभव में संवर्धन होगा”।
शाखा के उदघाटन समारोह के अवसर पर माननीय अंचल प्रबन्धक महोदय श्री आदित्य प्रकाश के साथ , उप अंचल प्रबन्धक – श्री प्रवीण कुमार सिंह, शाखा प्रबन्धक श्री मनोज कुमार जायसवाल, अंचल कार्यलय के अधिकारी श्रीमति यामिनी सिंह , श्री अनिल यादव एवं श्री अंकित श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन उप अंचल प्रबन्धक महोदय श्री प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
वर्तमान में, बैंक अपनी 2043 शाखाओं और 2181 एटीएम के माध्यम से भारत के 28 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में 30 मिलियन ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। इसका विज़न देश का पसंदीदा और लाभप्रद सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बनना है, जो सभी ग्राहकों और समुदायों को विश्व स्तर के उत्पादों की पेशकश करने वाला सर्वसमावेशी डिजिटल बैंक होगा।
हाल ही में प्राप्त पुरस्कार और सम्मान
• बैंक ऑफ महाराष्ट्र को एमएसएमई क्षेत्र के प्रचार और विकास की दिशा में बैंक के योगदान के लिए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलो से राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2022 प्राप्त हुआ।
• चेंबर ऑफ इंडियन माइक्रो स्मॉल और मध्यम उद्यम द्वारा एमएसएमई बैंकिंग उत्कृष्ट पुरस्कार 2021
• एसएचजी बैंक लिंकेज के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बैंक के रूप में सम्मानित
• आईबीए द्वारा आयोजित वार्षिक बैंकिंग और अधिक अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ आईटी जोखिम और साइबर सुरक्षा पहल पुरस्कार
• आईबीए द्वारा वार्षिक बैंकिंग प्रौद्योगिक अवॉर्ड्स में बेस्ट फिनटेक एडॉप्शन पुरस्कार
• डिजिटल भुगतान लेनदेन हेतु बैंक ऑफ महाराष्ट्र को पहला स्थान उत्कर्ष पुरस्कार
• जी बिजनेस द्वारा एमएसएमई के लिए उत्कृष्ट बैंकिंग पार्टनर अवॉर्ड्स
• राजभाषा कीर्ति पुरस्कार
• खजाना व अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग प्रभाग (टीआईबीडी) को ईटी नाउ बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड में प्रतिष्ठित टीम ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया
• आरसेटी हेतु श्रेष्ठ निष्पादन बैंक पुरस्कार
• विश्व एचआरडी कांग्रेस द्वारा सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता ब्रांड पुरस्कार 2021
• बैंक ऑफ महाराष्ट्र को मिला सर्वश्रेष्ठ बैंक एट नेशनल लेवल का पुरस्कार
नई शाखा का पता : बैंक ऑफ महाराष्ट्र , 26 अ, सजन काँप्लेक्स, लाइन बाज़ार थान के सामने , मातापुर ,जौनपुर 221003 , उत्तर प्रदेश ।