भाजपा सीखड़ मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई
भाजपा सीखड़ मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई
अखिलेश मिश्र “बागी”
मिर्जापुर जिले के चुनार विधानसभा के अंतर्गत सीखड़ मण्डल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व व चुनार विधानसभा के लोकप्रिय विधायक अनुराग सिंह के मार्गदर्शन में 12 अगस्त को मंगरहा चौराहा से सीखड़ ,रामगढ़,प्रेमापुर,फुलहा, हाँसीपुर, खैरा से होते हुए पाहो बाजार में एक जनसभा के रूप में परिवर्तित हो गयी , इस तरह की ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा जिसमे मोटरसाइकिल जुलूस व देशभक्ति गीत बजा रहे डीजे के पीछे नौजवानों की लंबी लाइन दिखाई दी , कार्यक्रम के समापन में ग्राम प्रधान पाहो के प्रतिनिधि धीरज त्रिपाठी के द्वारा सभी भाजपा जनो के लिए जलपान की ब्यवस्था की गई थी
, भारी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए चुनार विधानसभा के विधायक अनुराग सिंह ने कहा कि देश की आजादी के लिए शहीदों ने अपने प्राणो की आहुति दे दी थी , आज स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ पर हमारे प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया जिसमे हर घर तिरंगा लहराया जायेगा , अपने संबोधन में मण्डल अध्यक्ष प्रमोद कुमार पाण्डेय ने ध्वज से राष्ट्र ध्वज बनने की यात्रा का विस्तृत वर्णन किया ,इस भव्य तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में प्रमुख रूप से सीखड़ ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह , भाजपा जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र नारायण सिंह,पिछड़ा मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष फूलगेन सिंह, बीजेपी जिला कार्यसमिति सदस्य विजय नारायण राय , सीखड़ मण्डल के उपाध्यक्ष गण शिव प्रसाद द्विवेदी, नीरज पाण्डेय,रणवीर प्रताप सिंह,महामंत्री विजय भारद्वाज ,मंत्री हितेश पाण्डेय, पिछड़ा मोर्चा के सुनील पाल, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष विवेक सिंह एवं संदीप अवस्थी, आशीष पाठक, रमाशंकर राजभर सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
कार्यकर्त्ताओं में जोश भरने के लिए विधायक व मण्डल अध्यक्ष मोटरसाइकिल पर निकले :-
जहाँ जनप्रतिनिधियों के भीतर बड़ी महंगी गाड़ियों में बैठने की आदत होती है वही चुनार विधानसभा के सरल स्वभाव व मिलनसार व्यक्तित्व के विधायक अनुराग सिंह उमस भरी गर्मी में अपनी वातानुकूलित कार से निकल कर जब मंडल अध्यक्ष के पीछे मोटरसाइकिल पर तिरंगा लेकर बैठे तो उस समय युवाओं का जोश देखने लायक था , लोग उनकी सरलता के कायल दिखे। जगह जगह भारत माता की जंय, व बंदेमातरम के गगनभेदी नारे लगे ।
सीखड़ मण्डल अध्यक्ष के श्रेष्ठ प्रबंधन से तिरंगा यात्रा सफल रही :-
किसी मण्डल के कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी वहाँ के मण्डल अध्यक्ष के कंधों पर रहती है आज के सफल कार्यक्रम ने सीखड़ मण्डल अध्यक्ष के कार्यकर्ताओं के बीच की पकड़ को साबित किया उन्होंने सुब्यवस्थित कार्यक्रम को करा के पार्टी को यह दिखा दिया कि वह बड़ी से बड़ी जिम्मेदारी को निभा सकते है ।